सीवान, जून 11 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर गांव में सोमवार को नवविवाहिता का फंदे से लटका शव मिला। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को लड़की की मां गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सतेंद्र मांझी की पत्नी लीलावती देवी ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में अपने दामाद प्रीतम कुमार, दामाद के बड़े भाई मुन्ना मांझी, छोटे भाई मनोज मांझी, ननद, बड़ी दयादिन, छोटी दयादिन, सास, ससुर लालमन मांझी एवं दो तीन अज्ञात को नामजद किया है। उसने एफआईआर में कहा है कि 5 लाख रुपए दहेज में नहीं मिलने पर मेरी लड़की की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी की शादी 2 जून को हुई थी। शादी के अगले दिन से ही उक्त लोगों द्वारा प्रताड़ि...