बांदा, जुलाई 1 -- बांदा। संवाददाता एक युवती का उसकी बहन के देवर से छह साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक युवती से शादी नहीं करना चाहता है। युवती ने दबाव बनाया तो उसे सतना ले आया। बदौसा क्षेत्र में अपने तीन साथियों संग दुपट्टे से उसका गला कसकर बेरहमी से मारापीटा। झाड़ियों में फेंककर भाग निकला। देर रात होश आने पर युवती मुख्य मार्ग पर पहुंची। पुलिस ने देखा तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पड़ोसी राज्य एमपी में जनपद सतना के पालदेव गांव निवासी 20 वर्षीय युवती का उसकी बड़ी बहन के देवर से छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह अक्सर अपनी बहन की ससुराल बिसंडा आती-जाती रही। 27 जून को भी वह बिसंडा आई थी। उसी दिन गांव चली गई थी। बहन का देवर भी अक्सर उसके गांव आता-जाता रहा। दोनों लोग और उनके परिवार शादी के लिए राजी थे। सोमवार को युवती की मां की हालत खर...