वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 17 -- यूपी के गोरखपुर में एम्स थाना क्षेत्र में शादी के तीन दिन बाद ही रेलकर्मी पति दीपक यादव ने अपनी पत्नी के चेहरे पर कम दहेज का ताना देते हुए थूक दिया। धमकी देते हुए बोला कि तुम चेहरे से चुड़ैल लगती हो, मैं रेलवे में काम करता हूं, मुझे दहेज में कार मिलेगी। तभी तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करूंगा। परेशान महिला ने एम्स थाने में पति और ससुराल के लोगों पर केस दर्ज करवाया है। पुलिस महिला की तहरीर के आधाक पर जांच में जुटी है। एम्स क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को चौरीचौरा के दीपक यादव से हुई थी। इससे पहले ससुराल वाले गोरखनाथ मंदिर में देखने आए थे। इसके बाद शादी तय हो गई। पिता ने नौ लाख रुपये लड़के पक्ष को दिया। इसके साथ ही सोने के गहने और घरेलू सामान दिए। महिला ...