घघसरा (गोरखपुर) हिन्दुस्तान संवाद, जून 13 -- घरवालों के दबाव में संतकबीरनगर की एक युवती ने शादी तो कर ली, लेकिन दो दिन बाद ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। ससुराल से लापता युवती की तलाश में उसका भाई भी लग गया और उसे पकड़ लिया। मामला सहजनवा थाने पहुंचा, लेकिन युवती ने प्रेमी संग रहने पर अड़ी रही। उसने साफ कहा कि उसकी शादी जिस युवक से हुई है, उसके साथ वह नहीं रहना चाहती है। दोनों बालिग थे, इस वजह से पुलिस ने भी मामले को रफा-दफा कराते हुए दोनों को छोड़ दिया। वहीं पति ने भी कहा कि उसे अब घर लाने की जरूरत नहीं है। संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी पास के ही एक गांव में बीते दस जून को हुई थी। शादी के बाद दूल्हन अपने पति के साथ ससुराल तो चली गई लेकिन इस दौरान वह अपने प्रेमी से भी बातचीत करती रही। इसके अगले ही दिन गु...