एटा, जून 13 -- शादी के तीन माह बाद ही महिला की मौत हो गई। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान पहुंचे मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। मामले में मृतका के भाई ने जीजा सहित सात ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही झगड़ा भी हुआ था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज में भैंस नहीं दी इसलिए हत्या कर दी। थाना जलेसर के गांव लोहचा निवासी मुकेश कुमार पुत्र गेंदालाल ने बताया कि बहन विमलेश उर्फ बेबी (20) की शादी तीन माह पहले थाना मारहरा के गांव पिदौरा निवासी अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजन दहेज में भैंस की मांग करने लगे। न देने पर बेटी का उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि ससुरालीजनों ने मिलकर शुक्रवार को बहन बेबी की हत्या कर दी और शव को अंतिम संस्कार के लिए ल...