आरा, फरवरी 9 -- -कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव में शनिवार की शाम घटना -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम -ससुराल वालों की प्रताड़ना से तबीयत बिगड़ने का आरोप -पिता बोले : सोने की चेन के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव में शनिवार की शाम तबीयत बिगड़ने से एक विवाहिता की मौत हो गई। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बीमार चल रही विवाहिता ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।‌ मृतका गजराजगंज नवादा ओपी क्षेत्र के नवादाबेन गांव निवासी ऋषिकेश सिंह की 30 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी थी। उसकी शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी। तबीयत बिगड़ने पर शनिवार को उसके पिता अपने घर ले गये थे। मायके वालों की ओर से ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण तबीयत ...