मेरठ, मई 30 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव का अंतिम संस्कार कर दिया। श्मशान पहुंचकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने अवशेष, हड्डियों को जांच के लिए भेजा। मृतका के भाई की शिकायत पर पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र के ग्राम जट शाहपुर निवासी रवि ने बताया उन्होंने बहन कोमल की शादी तीन मार्च को ब्रह्मपुरी के गौतमनगर निवासी गौरव के साथ की थी। गौरव शहर सर्राफा बाजार में एक सर्राफ की दुकान पर काम करता है। रवि के मुताबिक गुरुवार तड़के उसके जीजा गौरव ने उसके मोबाइल पर कॉल कर जानकारी दी कि कोमल को खून की उल्टियां हुईं और उसकी मौत हो गई। बदहवास हालत में म...