बदायूं, सितम्बर 19 -- शादी के तीन महीने बाद 10 लाख रुपए दहेज की मांग करने का आरोप विवाहिता ने लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच महिला थाना मेडिएशन में भेज दी है। इलाके के गांव रौली निवासी सुमन रानी पत्नी रवि कुमार का आरोप है कि उसकी शादी तीन महीने पूर्व हुई थी। 9 सितंबर को उसे ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति रवि, ससुर कालीचरण, देवर आदित्य, भाभी ममता, सोनी, रुचि, मां, नंदोई पप्पू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...