संवाददाता, जून 14 -- यूपी के अलीगढ़ में एक पत्नी अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। पति को इसकी भनक भी नहीं हो सकी कि पत्नी का कहीं अफेयर चल रहा है। पति शादी के तीन महीने बाद पत्नी के साथ घूमने गया। इसी बीच पत्नी का प्रेमी भी रास्ते में उन्हें मिला और पति को चकमा देकर पत्नी प्रेमी के संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में अकराबाद के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की पत्नी अपने पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। पीड़ित ने थाने पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि तीन माह पूर्व उसकी शादी थाना हरदुआगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। बुधवार को वह पत्नी को ससुराल घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी तो पर्नेठी के पास वह ...