अमरोहा, जनवरी 31 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को शादी के तीन महीने बाद ही तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौबतखाना निवासी अहमद अली ने अपनी बेटी काजल की शादी 24 नवंबर 2023 को दिल्ली के न्यू सीमापुरी इंद्रा मार्केट निवासी जावेद के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में काजल को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उस पर मायके से पांच लाख रुपये और बुलेट दिलाने का दबाव बनाया जाता था। विरोध पर मारपीट की जाती थी। दुबई में रहने वाली ननद नूर भी यहीं आई हुई थी। उसने भी काजल को प्रताड़ित किया। शादी के तीन महीना बाद ही पति जावेद ने तीन तलाक देकर उससे रिश्ता खत्म कर लिया और बाद में काजल को घर से निकाल दिया। फिलहाल पीड़िता मायके में पिता के साथ रहती है। पीड़िता ने शहर कोतवाल...