हापुड़, नवम्बर 1 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्वी नगर में शनिवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक नवविवाहित युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मोहल्ला अल्वी नगर निवासी सुहेल (26 वर्षीय) निवासी मजदूरी करता था। उसकी शादी तीन दिन पहले, 29 अक्टूबर को गाजियाबादा जनपद के लोनी क्षेत्र के बदरपुर निवासी शबनम से हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी के साथ घर के ऊपर वाले कमरे में रह रहा था। शनिवार दोपहर वह कमरे में चला गया और देर शाम तक नीचे नहीं आया। परिजनों को शंका हुई तो वे ऊपर गए, जहां सुहेल छत के पंखे से चुनरी के सहारे लटका मिला। सुहेल का शव देख परिजन में कोहराम मच गया और वह बेसुध हो गए। मृतक की मां राशिदा, पिता असलम और पत्नी शबनम...