नई दिल्ली, जुलाई 19 -- हंसिका मोटवानी पति सोहेल कथूरिया से साल 2022 में शादी की। दोनों ने लंबे रिलेशन के बाद शादी करने का फैसला किया था। हंसिका और सोहेल की शादी काफी रॉयल तरीके से हुई थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। लेकिन हाल ही में खबर आई कि दोनों की शादी में दिक्कतें आ रही हैं और दोनों अलग रह रहे हैं। अब इन खबरों पर हंसिका के पति सोहेल का रिएक्शन आया है। सोहेल ने कहा, यह सच नहीं है। हालांकि उन्होंने चीजों को ज्यादा क्लीयर नहीं किया है। हंसिका की तरफ से वैसे इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है।क्या है मामला हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका अपनी मां के साथ शिफ्ट हो गई हैं, वहीं सोहेल अपने परिवार के साथ रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जब कपल की शादी हुई थी तब दोनों सोहेल के घर यानी जिसमें उनका ...