औरैया, जून 13 -- औरैया, संवाददाता। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव रतनीपुर में बंबा के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी चंद्र प्रकाश के पुत्र हरि गोविंद के रूप में हुई है। मृतक की पिछले माह एक मई को शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजीतमल क्षेत्र के गांव रतनीपुर निवासी हरि गोविंद दोहरे पुत्र चंद्र प्रकाश दोहरे की शादी बीते एक मई को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर की रहने वाली शिवानी पुत्री महेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति - पत्नी में अनबन चल रही थी। और आए दिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होता था। गुरुवार की शाम हरि गोविंद लापता हो गया। सुबह उसका शव गांव के बाहर बंबे के पास दिनेश के खेत में खड़े शीशम के पेड़ ...