बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने गांव उस्मापुर बम्बे के निकट से महिला सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह चोर लोगों के साथ विवाह कराने के बाद दुल्हन के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों पास से एक जोड़ी पाजेब, 5490 रुपये और एक कूट रचित आधार कार्ड बरामद किया है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कोतवाली खुर्जा नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और मिशन शक्ति टीम ने शुक्रवार की दोपहर को ग्राम उस्मापुर बम्बे के पास से सिमरन पत्नी कौशल निवासी मुरारीनगर, धर्मेन्द्र पुत्र सूरज निवासी खेरली भाव थाना रखुपुरा जनपद गौतमबुद्ध नगर और मोहित पुत्र उम्मेद निवासी हामिदपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक जोड़ी पाजेब, 5490 ...