संवाददाता, जून 5 -- यूपी के प्रयागराज में एक शादी समारोह के दौरान रंग में भंग पड़ने वाली कहावत चरितार्थ हो गई। हुआ ये कि शादी में शामिल होने आए 2 अतिथियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी। दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए तो गुस्सा भड़क उठा। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान धारदार हथियार से चोट लगने के चलते एक युवक की मौत हो गई। युवक के मारे जाने के बाद शादी में शामिल घराती-बारातियों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई। इस बीच पहरे में दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे भी करवाए गए। घटना, प्रयागराज के लाला गोपालगंज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी की है। इस गांव के रहने वाले इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी...