बागपत, जून 13 -- खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के घिटौरा गांव निवासी व्यक्ति ने रिश्तेदार युवक को डेढ़ लाख रुपये देकर दिल्ली की महिला संग शादी रचाई। आरोप है कि शादी के छह दिन बाद ही दुल्हन घर में रखी हजारों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने बागपत कोतवाली पर तहरीर देते हुए युवक और लूटेरी दुल्हन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घिटौरा गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की शादी के कुछ दिनों बाद ही मृत्यु हो गई थी। उसकी कोई संतान भी नहीं है। जिसके चलते वह अकेला रह रहा है। बताया कि कुछ दिन पहले अहेड़ा गांव निवासी रिश्तेदार युवक ने उसे शादी कराने का लालच दिया। कहा कि वह दिल्ली की महिला से शादी करा देगा, लेकिन इसके लिए डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। उसने तभी युवक को डेढ़ ...