एटा, अप्रैल 24 -- शादी के छठवें दिन एमआर की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक पांच बहनों के बीच अकेला था। घर के कमाऊ पूत की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम है। नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो रही है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। थाना जैथरा के गांव नगला खंदारी निवासी आशुतोष पाठक (33) पुत्र सुभाष चन्द्र पाठक दवा कंपनी में एमआर थे। उनकी तैनाती अभी आगरा में थी। गुरूवार को वह ड्यूटी करने के लिए बाइक पर सवार होकर आगरा के लिए जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाना सकरौली के गांव जरानी कलां के पास पहुंचे। वही पर आगरा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। पुलिस की ओर से घायल को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगर...