पूर्णिया, मार्च 7 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।शादी के महज छठे दिन एक नव विवाहिता घर से कैश लेकर गायब हो गई। गायब युवती मां के आवेदन पर जानकीनगर थाना में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें रामपुर तिलक के वार्ड 08 निवासी सुमन कुमार यादव को आरोपी बनाया गया है। युवती की मां ने पुलिस को बताया है कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ 25 फरवरी को बेटी की शादी हिन्दु रीति- रिवाज से की। दो मार्च को शाम करीब 4 बजे बेटी दुकान से कोल्ड ड्रिंक लाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर हो जाने के बाद जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि आरोपी युवक ने उसे शादी की नियत से बहला- फुसला कर अगुवा कर लिया है। घर में छानबीन की गई तो 1 लाख 45 हजार नकद एवं सोना- चांदी के जेवरात गायब थे। खोजबीन के क्रम में जब युवती के परिजन रामपुर तिलक गांव पहुंचे तो युव...