पीलीभीत, मई 14 -- शादी के छह दिन बाद ही बिलसंडा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नाक और गर्दन पर निशान भी मिले हैं। नायब तहसीलदार, सीओ, एसओ ने मौका मुआयना किया है। पुलिस फंदा लगाकर सुसाइड की बात कह रही है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के कस्बा ईंटगांव में पुलिस चौकी के सामने रहने वाले राजीव कुमार की शादी आठ मई को पीलीभीत के बिलैया गांव की रहने वाली शीतल से हुई थी। धूमधाम से शादी हुई। दुल्हन घर आई। दो दिन बाद पीहर वाले बेटी को विदा करा ले गए। सोमवार को राजीव पहली विदा के लिये ससुराल गया। पत्नी को विदा कराकर लाया। मंगलवार सुबह के वक्त संदिग्ध हालत में परिजन शीतल को बिलसंडा सीएचसी लेकर पहुंचे। नाक और गर्दन पर कुछ निशान थे। देखते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए थाने में मैमो भेजा। जिसके बाद एसओ सिद्धान्त शर्मा फोर्स लेकर सी...