छपरा, जनवरी 9 -- तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव की घटना तरैया, एक संवाददाता। तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव में एक विवाहिता की दहेज और घरेलू विवाद में जहर देकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कुंदन सिंह की पत्नी विनीता देवी के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के पिता की ओर से दायर कोर्ट परिवाद के आधार पर शुक्रवार को स्थानीय थाना में पति सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। मृतका के पिता बिजेंद्र सिंह, जो पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध गांव के निवासी हैं, ने अपने आवेदन में बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री विनीता देवी की शादी वर्ष 2011 में परौना गांव निवासी शिवजी सिंह के पुत्र कुंदन सिंह से की थी। शादी के शुरुआती कुछ वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद म...