अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में निकाह के चार साल बाद महिला प्रेमी संग फरार हो गई। घर से लाखों के जेवरात और नगदी भी ले गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि चार साल पहले उसका निकाह इगलास के गांव निवासी महिला से हुआ था। इसी बीच पत्नी के इलाके के ही युवक से प्रेम संबंध हो गए। पत्नी घर में रखे जेवरात और 20 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। वह घर वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। आसपास के इलाके और रिश्तेदारियों में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ताहिर,साविर और नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...