लखीमपुरखीरी, मई 13 -- मितौली। शादी के चार दिन बाद पहली बार ससुराल जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई घायल हुआ है। पति की मौत की खबर सुनते ही मायके से सीएचसी पहुंची पत्नी बेसुध हो गई। उसके विलाप से मौके पर हर आंख खुद को नम होने से रोक नहीं पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सीतापुर जिले के सदना थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी टीकाराम के 21 वर्षीय बेटे अर्जुन का विवाह 8 मई को ही नीमगांव थाना क्षेत्र के ढखिया गांव निवासी राम औतार की बेटी शिल्पी के साथ हुआ था। शिल्पी रविवार को ही वापस अपने मायके आई थी। सोमवार को उसका पति अर्जुन व चचेरा देवर अनुराग बाइक से ससुराल ढखिया आ रहे थे। इसी दौरान कस्ता पिपरझला मार्ग पर दोनों हादसे का शिकार हो गए। बताते है कि संडिलवा के पास पीछे से...