छपरा, मार्च 1 -- दाउदपुर(मांझी)। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया गांव के युवक का शव वैशाली पुलिस ने हाजीपुर जिला के चकसुलतानी बलवा कुवारी गांव से संदिग्ध हालत में बरामद किया है। महम्मदपुर के मठिया गांव निवासी अशोक भारती का पुत्र 25 वर्षीय रवि भारती बताया जाता है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि चार दिनों पहले हीं उसकी शादी हुई थी। युवक के पिता अशोक भारती ने बताया कि रवि की शादी विगत 24 फरवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी बक्सीजी गांव निवासी वागीश गिरि की पुत्री रानी कुमारी के संग हिन्दू रीति- रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। इसके बाद 27 फरवरी को रवि बैंक में कुछ आवश्यक काम होने की बात कहकर हाजीपुर चला गया था। बाद में जब कई बार फोन किया...