बिजनौर, नवम्बर 5 -- बिजनौर। मोहल्ला कायस्थ सराय में बदमाशों ने कारोबारी के शादी वाले में घर से 15 तौले के सोने के जेवर और 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना के समय भी लोग बैंक्वट हॉल में थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। नगीना के मोहल्ला कायस्थ सराय में दिलशाद राइन का ब्रश का कारोबार है। मंगलवार रात को उनकी बेटी इकरा का निकाह कृष्ण बैंक्वकट हाल में था। समारोह में आई कुछ महिला रिश्तेदार अपनी सोने की ज्वैलरी घर पर रखकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनकर गई थीं। देर रात दिलशाद का भतीजा मोहम्मद जैद किसी काम से घर पर आया तो उसे घर का ताला टूटा मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने चाचा दिलशाद को दी। कारोबारी दिलशाद घर पहुंचे और सैफ के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए। दिलशाद ने बताया कि बेटी के लिए बनवाए गए 10 तौले सोने के जेवर और रिश्तेदारों के जेवर ब...