अररिया, दिसम्बर 10 -- अररिया,निज संवाददाता शहर में दो पहिया वाहन चोरों के आगे पुलिस लाचार नजर आ रही है। बेख़ौफ चोर आए दिन बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के खरहैया बस्ती में सामने आया है। जहां बेटी की शादी में बारात के स्वागत में व्यस्त पिता की ही बाइक उठा ले गया चोर । दरअसल खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 13 के देवनारायण यादव की बेटी की शादी पांच दिसंबर की रात थी। दरवाजा मेहमानों से भरा था। बारात पहुंच चुकी थी। घर के लोग व लड़की के पिता बारात के सत्कार में व्यस्त थे। देवनारायण यादव ने अपनी नई बिना नम्बर की मोटरसाइकिल दरवाजे के बाहर बगल में लॉक कर खड़ी कर बारात के स्वागत में व्यस्त थे। रात करीब ढाई बजे जब वह अपनी बाइक देखने गये तो बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नही चला। इसके बाद उन्होंने नगर थाना में...