संभल, अप्रैल 22 -- बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शादी समारोह के दौरान वधू पक्ष के घर चोरी हो गई। चोर जेवर व नगदी समेत करीब लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। चोर चोरी के बाद जेवर के खाली डिब्बे घर के पीछे खाली प्लाट में छोड़ गए। गांव गुमथल निवासी राजेंद्र कुमार की पुत्री जशोदा की मनिहारान वाली मिलक से रविवार की शाम बारात आई थी। बारात आने पर स्वागत सत्कार किया गया। राजेंद्र का घर गांव के मोहल्ला पीपल में है। घर से कुछ ही दूरी पर शादी समारोह के लिए टेंट लगाए गए थे। बारात चढ़त के बाद बाराती व घरातियों को भोजन कराया गया। इसके बाद रात 1 बजे जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान परिजन घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर जयमाला के कार्यक्रम में पहुंच गए। जबकि घर कुछ बच्चे व बुजुर्ग सो रहे थ...