गोरखपुर, मई 6 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के सिकटौर करमहिया गांव निवासी व्यक्ति के यहां बेटी की शादी में जुटे रिश्तेदार और परिजन घर पर बने खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। रविवार की देर रात एक-एक करके 27 लोगों के बीमार पड़ने पर शादी के घर में हड़कंप मच गया। मरीजों को खोराबार पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद 21 मरीज ठीक हो गए। छह मरीजों को आठ घंटे भर्ती करना पड़ा। उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। सोमवार को दोपहर बाद पीएचसी की टीम एहतियातन पीड़ित के घर पहुंची। एक बार फिर पीड़ितों के सेहत की जांच की। सभी स्वस्थ मिले। सिकटौर करमहिया निवासी बृजानंद यादव के बेटी की शादी सोमवार को है। शादी में शामिल होने घर पर रिश्तेदार पहुंचे हुए हैं। रविवार की रात में परिजन व रिश्तेदार खाना खाए। देर रात एक-एक...