नई दिल्ली, अगस्त 17 -- शादी का दिन किसी भी जोड़े के लिए बेहद खास होता है। हर कोई जब शादी करता है तो वह इस दिन को और भी ज्यादा खास, यादगार बनाने के बारे में सोचता है। हालांकि आज के महंगाई के जमाने में शादी में होने वाले खर्च की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इसी परेशानी को हल करने के लिए पेरिस स्थित स्टार्टअप एक ऐसा ऑफर लेकर आया है, जो शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़ों के लिए पैसे कमाने और अपनी शादी के खर्च को कम करने में मदद कर सकता है। इस स्टार्टअप का आइडिया यह है कि कोई भी जोड़ा जो अपनी शादी के लिए पूरा फंक्शन कर रहा है। वह खर्च को कम करने के स्टार्टअप के माध्यम से शादी के टिकट बेच सकता है। टिकट खरीदने वाले लोगों को शादी में आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद वह लोग वहां पर आकर शादी को मेहमानों की तरह ही लुफ्त उठा सकते हैं। गार्जियन की रिपो...