हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 19 -- यूपी में सिंगरौली जनपद के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा में शुक्रवार की सुबह प्रेमी युगल का शव बिजलीटॉवर से लटकता मिला। दोनों एक ही गांव के बताए गए हैं। कुछ दिन पहले परिवार वालों ने युवक की शादी भी कर दी थी। हालांकि युवक अपनी इस शादी से खुश नहीं था। उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती परिवार ने उसकी शादी करवाई थी। युवक अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ा था। अब उसी के साथ उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक-युवती का शव बिजली के टॉवर से लटकता देखा। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से दोनों की पहचान कराई। दोनों एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। दो...