शामली, जनवरी 29 -- दो सगी बहनों की शादी के कार्ड बाटकर लौट रहा है युवक और उसका साथी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक युवक के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दर्जनों ग्रामीण थाने पर जाकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव नन्नूपुरी निवासी तीर्थपाल पुत्र रंजीत ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी भतीजियों की फरवरी माह में शादी का कार्यक्रम है। मंगलवार सुबह पीड़ित का भतीजा 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रामधन और जनपद बागपत निवासी मोना पुत्र राजकुमार बाइक पर सवार होकर शाद...