मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना शेरगढ़ के अंतर्गत अगरयाला-अस्तौनी के मध्य बुधवार रात माइनर की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके पिता घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार रात गांव पैगांव, शेरगढ़ निवासी सुरजन अपने बेटे महेश (23) के साथ तरौली की ओर से शादी के कार्ड बांटकर आ रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे रास्ते में अस्तौनी, अगरयाला के मध्य अगरयाला माइनर की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से दोनों को उपचार को केडी हॉस्पिटल में उपचार को भिजवाया। वहां चिकित्सको...