अमरोहा, जनवरी 31 -- शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि साथी गंभीर घायल हो गया। उनकी बाइक को अलीगढ़ मार्ग पर कार टक्कर मारकर भाग निकली। कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया। करीब आधे घंटे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी 40 वर्षीय सतपाल पुत्र धर्मपाल गुरुवार को गांव नवाबपुरा खादर निवासी अपने दोस्त संजीव पुत्र बलवीर के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से जा रहा था। गुरुवार दोपहर बाद जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर रहरा थाना क्षेत्र के गांव छपना के पास पहुंची कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारकर भाग निकली। सतपाल की मौके पर मौत हो गई जबकि, संजीव गंभीर घायल हो गया। घायल को नगर सीएचसी...