मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार कैंटर ने उत्तराखंड के काशीपुर की दिशा से शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जाम लग गया। पुलिस ने शव को मौके से हटाकर यातायात सुचारू किया। थाना कांठ के काजीपुरा गांव निवासी मुनिराज यादव 35 पुत्र हरि सिंह मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे शादी के कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहा था। उसकी बाइक काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर ढांढी नदी के पुल के निकट पशुपति एक्रीलोन फैक्ट्री के पीछे पहुंची तो विपरीत दिशा से बहुत तेज रफ्तार से कैंटर ने बाइक को टक्कर मारकर युवक को कुचल दिया। युवक की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर यातायात सुचारु कर दिया और कैंटर को भी कब्जे में ले लिया। इधर...