एटा, जनवरी 25 -- एटा, शादी के कार्ड बांटकर लौटते समय बाकइ विद्युत पोल से टकरा गई। बाइकसवार युवक की मौत हो गई। पिता सहित दो लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। परिवार में छह फरवरी को शादी थी। हादसा रविवार शाम को गांव देवकरन के पास हुआ। थाना अवागढ़ के गांव रोहिना मिर्जापुर निवासी शिशुपाल (30), पिता सेठ बाबू, भतीजा कृष्णा पुत्र सुनील के साथ शादी के कार्ड बांटने गए थे। इनके घर में छह फरवरी को शादी है। शादी के कार्ड बांटकर वापस गांव लौट रहे थे। थाना जलेसर के गांव देवकरन के पास पहुंचे। वही पर बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। बाइकसवार तीनों लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही एसएचओ अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने शिशुपाल को ...