नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- शादी का कार्ड लोगों के लिए बहुत खास होता है। वैसे तो इसे रिश्तेदारों और मेहमानों के लिए जानकारी देने के लिए बनवाया जाता है लेकिन सोशल मीडिया के युग में इसके तमाम प्रकार के तरीके आ गए हैं। इसके जरिए परिवार के लोग अपने बच्चों की शादी को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। हालांकि कई बार इन कार्डों में कुछ ऐसा लिख या छप जाता है, जो इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। ऐसा ही एक वायरल कार्ड बिहार से सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस कार्ड में बाकी जानकारी तो सामान्य तरीके से ही लिखी हुई हैं लेकिन दूल्हे के नाम के आगे उसकी योग्यता को भी खासतौर पर बताया गया है। कार्ड में दूल्हे का नाम महावीर प्रसाद लिखा गया है जिसके पीछे बिहार पुलिस लिखा गया है इसके ठीक नीचे अंग...