बस्ती, मई 12 -- बस्ती, हिटी। साइबर अपराधियों ने जिले में दो लोगों को अपना लक्ष्य बनाया है। मोबाइल पर शादी का कार्ड भेजने के नाम पर एपीके फाइल की मदद से एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर बैंक खाता साफ कर दिया। जबकि दूसरे व्यक्ति के गुम मोबाइल से सिम निकालकर उससे संचालित सभी बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर लिया। इन दो घटनाओं के साथ तीसरी घटना में शादी का झांसा देकर 1.05 लाख रुपये हड़पने का मामले में भी कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...