मुरादाबाद, जुलाई 8 -- थाना क्षेत्र के गांव लदावली निवासी युवक देव आनन्द की शादी मुरादाबाद के खुशहालपुर निवासी पूनम के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। दोनों में शादी के बाद से सब सामान्य रहा। बताया की कुछ दिन पूनम अपने लिए सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने लगी। इसी बात पर पति पत्नी में अनबन भी हो गई। यह अनबन धीरे धीरे विवाद तक पहुंच गई। मंगलवार को दोनों पक्ष अपने परिजनों के साथ छजलैट थाने पहुंचे ग्राम प्रधान और साथ आए अन्य लोगों ने दोनों को एक साथ रहने की बात कही, लेकिन दोनों में बात नहीं बनी। देर शाम तक चले मामले में सात लाख रुपये पति को पत्नी को देने के बाद ही दोनों का रास्ता अलग हो जाएगा, जिसमें एक सप्ताह में पैसा देने की बात तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...