मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव की युवती का विवाह एक माह पूर्व गांव के एक युवक से हुआ। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में तकरार शुरू हो गई। देर रात विवाहिता की पति के साथ मारपीट हो गई। पति ने 112 को डॉयल कर बुला लिया। पुलिस ने दोनों को समझाया लेकिन विवाहिता ने पति की जगह प्रेमी के साथ जाने की बात कही। अंत में विवाहिता थाने से प्रेमी के साथ चली गई। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव की युवती की शादी छजलैट के गांव फत्तेहपुर निवासी युवक रोहित के साथ दो नवंबर को हुई, युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी ने उनसे दूरी बनाए रखी। आरोप लगाया कि पत्नी किसी से फोन पर बात करती रहती थी, शक होने पर पूछा लेकिन कुछ नहीं बताया। देर रात को वह अपने घर पर कमरे में सोया था, आरोप है कि तभी पत्नी ने पति पर हमला कर दिया,दोनों में मारपीट हुई पति ने रात को ही 1...