लखीमपुर खीरी, जून 15 -- यूपी के लखीमपुर खीरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के एक महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन ने खेल कर दिया। पिता की बीमारी का बहाना बनाकर आशिक संग फरार हो गई। जाते-जाते शादी में चढ़ाए गए जेवर पर भी हाथ साफ कर दिया। उधर, जब इसकी खबर पति को चला तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने इस बात की शिकायत थाने में की। ये मामला बबौरी का है। यहां के रहने वाले धनीराम ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी एक महीने पहले शाहजहांपुर के एक गांव में की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन हाल ही में पूरा परिवार एक आयोजन में गया था। घर पर सिर्फ बहू थी। मौका पाकर जलालाबाद का रहने वाले कल्लू ने आधी रात फोन कर बताया कि उसके पिता बहुत बीमार हैं, इसलिए वह आ रहा है। रात में ही उसने बहू के लेकर अपने साथ चला गया। यहां तक ...