कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर सिहोरिया गांव में ब्याही विवाहिता का ब्याह के आठ साल बाद उत्नीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया है। मायके से जबर्दस्ती 50 हजार रुपया और गहने भी लेकर चले गए हैं। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के टिकरा गोपालपुर गांव की हसीना ने बताया कि उसने अपनी बेटी कौसिमा का निकाह करीब आठ साल पहले बरीपुर सिहोरिया निवासी फिरोज खां से किया था। निकाह के बाद सालों तक सबकुछ ठीक-ठाक चला। इस बीच विवाहिता के दो बच्चे भी हुए। आरोप है कि अब ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया है। पीड़िता की मानें तो छह नवंबर को बेटी के ससुराल वाले उसके घर आए थे और जबर्दस्ती 50 हजार रुपया नकद के साथ गहने भी...