अमरोहा, फरवरी 25 -- शादी को आठ साल गुजर चुके थे, परिवार में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि तभी अचानक परचून कारोबारी की पत्नी बेटी को घर पर अकेला छोड़ प्रेमी संग भाग गई। पत्नी को ढूंढने में नाकाम कारोबारी ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। प्रेमी से होने वाली बातचीत से जुड़े मोबाइल नंबरों को ट्रेस करते हुए पुलिस अब विवाहिता की तलाश में जुटी है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां पर रहने वाले एक युवक की शादी करीब आठ साल पहले शहर निवासी एक युवती से हुई थी। युवक पेशे से कारोबारी है और मोहल्ले में ही अपने गोदाम से परचून का सामान थोक भाव में बेचता है। इसी दौरान उसकी पत्नी ने एक बेटी को भी जन्म दिया जो इस वक्त करीब छह साल की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि कारोबार में पति की व्यस्ता के चलते विवाहिता का किसी दूसरे युवक से प्र...