गाजीपुर, जनवरी 31 -- खानपुर। जरूरतमंदों की बेटियों की शादी के लिए अब फिर से शादी अनुदान के रूप में 20-20 हजार रुपये की मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। दो साल बाद विभाग ने आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है। सहायक समाज कल्याण अधिकारी सैदपुर अजय सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग के जरूरतमंदों की बेटियों के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना संचालित की गई है। पोर्टल के माध्यम से जरूरतमंद लोग आवेदन कर लाभप्राप्त कर सकते हैं। पात्र मिले प्रत्येक व्यक्ति को बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 46,080 रुपये और नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय अधिकतम 56,460 र...