सीवान, अप्रैल 24 -- दरौंदा, एक संवाददाता। शादी के अगले ही दिन पत्नी अपने पति को चकमा देकर फरार हो गई। पति ने दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खाम्पा थाना क्षेत्र के बरईपार पाण्डेय निवासी दूल्हा अपनी बरात लेकर 19 अप्रैल 2025 को दरौंदा क्षेत्र के मछौती निवासी ग्रामीण के घर आया था। मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई। 20 अप्रैल को बरात विदा होने के बाद लड़की को विदा कराकर अपने घर ले गया। अगले दिन पत्नी ने कहा कि ग्रामीण बैंक दरौंदा में पैसा फिक्स करना है। इसलिए मुझे लेकर चलिए। 21 अप्रैल ही फिक्स करने की अंतिम तिथि है। इसके बात पर दूल्हा अपनी पत्नी को लेकर दरौंदा स्थित ग्रामीण बैंक आया। पति को बैंक के नीचे रुकने के लिए कहकर पत्नी कागजात का फोटो स्टेट करने के लिए चली गई। काफी...