मुरादाबाद, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक का पाकबड़ा थाना क्षेत्र निवासी युवती से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार को युवती अपनी मां के साथ थाने पर पहुंची और शादी कराने की जिद पर अड़ गई। हालांकि समझाने बुझाने के बाद बिना तहरीर देकर लौट गई। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक युवक का बीते करीब एक साल से पाकबड़ा क्षेत्र निवासी युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था। युवती के अनुसार उसने शादी करने का भरोसा दिया, लेकिन अब शादी करने से मना कर दिया। उसके इंकार करने पर युवती शुक्रवार को अपनी मां के साथ उसके गांव पहुंच गई। लेकिन युवती के आने से पहले ही युवक वहां से फरार हो गया। बाद में युवती अपनी मां को लेकर कुन्दरकी थाने पर पहुंच गई और युवक से शादी कराने की जिद पर अड़ गई। इस पर युवक पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए ...