संवाददाता, जुलाई 20 -- शादी के एक दिन बाद ससुरालीजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर-नगदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने इरादत नगर के नगला इमली से गिरफ्तार कर लिया है। शादी कराने का मास्टरमाइंड युवक भी पकड़ा गया है। आरोप है कि पांच मई को कुशमा देवी निवासी एत्मादुद्दौला के पुत्र का विवाह अंतिमा नाम की महिला से जयप्रकाश नामक युवक ने 1.30 लाख रुपये लेकर कराया था। शादी में महिला के बुआ, फूफा, मामा आदि कथित रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। यह भी पढ़ें- कौन है कनाडा में बैठा सैयद दाऊद? यूपी के धर्मांतरण गैंग से क्या है कनेक्शन कथित शादी की रस्में पूरा होने के बाद दुल्हन ने नशीला पदार्थ देकर सभी को बेहोश कर दिया था। जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कथित मामा, बुआ, फूफा को गिरफ्तार कर लिया था। लुटेरी दुल्ह...