पटना, मई 23 -- गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा इलाके में शादी की सालगिरह पर पति के गांव जाने से नाराज 19 वर्षीय महिला ने फांसी लगा जान दे दी। उसकी पहचान मूल रूप से भागलपुर की रहने वाली राजी खातून के रूप में हुई है। दो वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। थानेदार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। मूल रूप से भागलपुर निवासी मोहम्मद वसीम पटना में रहकर कारोबार करते हैं। दो वर्ष पहले उनकी शादी राजी खातून से हुई थी। वर्तमान में वह पत्नी के साथ सालिमपुर अहरा इलाके में किराए के कमरे में रह रहे थे। दो वर्ष पहले 23 मई को ही उनकी शादी हुई थी। वे जरूरी काम से शुक्रवार को भागलपुर चले गए थे। जबकि शादी की सालगिरह पर पत्नी उन्हें गांव जाने से रोक रही थी। बताय...