संवाददाता, जून 1 -- बेगूसराय के बरौनी में शादी की सालगिरह पर पति के घर नहीं आने पर पत्नी ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। दूसरी मैरिज एनिवर्सरी के दिन फौजी पति से मिलने की ख्वाहिश पूरी नहीं होने पर विवाहिता ने गुस्से में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह आत्मघाती कदम उठाते समय उसे थोड़ा भी ध्यान नहीं रहा, कि उसके बाद इकलौते 10 महीने के पुत्र की देखभाल कैसे होगी। यह घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के कील में 31 मई को घटी। बीहट नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 19 में पंकज सिंह की पतोहू 23 वर्षीया ज्योति कुमारी ने अपने मैरिज डे को अपने डेथ डे में बदल दिया। कमरे में ही पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार कील निवासी पंकज सिंह का इकलौता पुत्र बिट्टू कुमार सिंह आर्मी का जवान है। वह जम्मू कश्मीर में तैनात है। घटन...