नई दिल्ली, जून 13 -- जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो ढेर सारी शॉपिंग भी कर रही होंगी। ब्राइडल कपड़ों के अलावा नई नवेली दुल्हन बनकर कौन सी साड़ी और सूट पहनने हैं, इसकी भी तैयारी पहले से करनी होती है। ऐसे में कई बार लड़कियां कंफ्यूज हो जाती हैं कि किस तरह के कपड़े शादी के बाद के लिए परफेक्ट होंगे। कई बार ब्राइट कलर और हैवी एंब्रायडरी वाली साड़ियों की शॉपिंग कर लेती हैं जो कुछ ही समय बाद किसी काम की नहीं रह जातीं। अगर आप चाहती हैं कि कीमती कपड़ों की शॉपिंग बेकार ना जाए और आप बेझिझक कपड़ों को पहन सकें। तो इन 5 तरह की साड़ियों को खरीदकर रख लें। न्यू ब्राइड्स के लिए स्पेशल मौके पर ये ब्यूटीफुल लुक देंगी।सैटिन साड़ी विद हॉल्टर नेक ब्लाउज शादी होकर ससुराल जा रहीं और किसी स्पेशल फंक्शन में शरीक होना है तो खुद के लिए सबसे बेस्ट साड़ी चु...