नई दिल्ली, अगस्त 22 -- शादी की डेट नजदीक आने से पहले ही होने वाली दुल्हन लहंगे की शॉपिंग फिनिश कर लेती हैं। अगर आपकी भी शादी नजदीक और ब्राइडल लहंगा की खरीदारी करने वाली हैं तो पहले से ही जान लें कौन से लहंगे इस साल ट्रेंड से बाहर हो चुके हैं। इसके साथ ही दुपट्टा, ब्लाउज जो आपके लुक को ओल्ड फैशन लुक दे सकता है। पहले से ही जान लें कि इस साल किस तरह का लुक ब्राइड्स के लिए ट्रेंड में रहेगा। जिसमे ब्लाउज, लहंगा से लेकर दुपट्टा तक शामिल है। क्योंकि कई बार शॉपकीपर सामान बेचने के चक्कर में आपको आउटडेटेड ट्रेंड के डिजाइन पकड़ा देते हैं। जिससे शादी वाला पूरा लुक फीका हो जाता है। तो जान लें इस साल ट्रेंड से बाहर रहने वाले लहंगे और ब्राइडल लुक।रजवाड़ा डिजाइन पिछले काफी टाइम से लहंगे में रजवाड़ा डिजाइन का ट्रेंड था। जिसमे कलियों पर ऊपर से नीचे की तरफ ...