कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में शादी की वर्षगांठ से पहले विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर हंगामा किया। चकेरी के पटेल नगर निवासी संतोष दीक्षित के परिवार में पत्नी शालू, दो बेटे सक्षम, हर्षित और बेटियां प्रिया व निधि हैं। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर 2021 को 30 वर्षीय बेटी प्रिया की शादी उन्नाव के गंगाघाट में रहने वाले किसान रतन पांडेय से कराई थी। दो माह से बेटी मायके में थी। गुरुवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जाजमऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शादी की वर्षगांठ को लेकर प्रिया खुश थी। पता नहीं ऐसी क्या बात हो गई जो उसने यह कदम उठा लिया। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित...